छठ पूजा (Chhat Puja) के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई है। ये ट्रेनें अमृतसर से कटिहार श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली वाराणसी जम्मू तवी से कोलकाता बरौनी हावड़ा कमाख्या सहरसा जैसे रूट्स पर चलेंगी। छठ पूजा से पहले स्पेशल ट्रेन चलने से बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
जालंधर। दीपावली और छठ पूजा (Chhath Pooja) को लेकर पहले से ही रेल गाड़ियां फुल चल रही है। जिस वजह से जनरल डिब्बों में बैठने तो क्या पैर रखने तक के लिए जगह नहीं हैं। छठ पूजा का पर्व व व्रत चार नवंबर से शुरू हो रहा है।
ऐसे में यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे की तरफ से स्पेशल रेल गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। ताकि यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिल सके। रेलवे की तरफ से विभिन्न स्टेशनों से 15 स्पेशल रेल गाड़ियां चलाई हैं। जिससे यात्रियों को राहत मिल सकेंगी।
अमृतसर से कटिहार के लिए चलेगी ट्रेनइनमें ट्रेन नंबर 04664 अमृतसर से कटिहार दो नवंबर को अमृतसर से दोपहर 13:25 बजे चलकर एक दिन बाद सुबह तीन बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04663 कटिहार से अमृतसर चार नवंबर को कटिहार से 6 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात आठ बजे अमृतसर पहुंचेगी।
मार्ग में रेलगाड़ी ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारीकलां, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अकबरपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, देसरी, बरौनी तथा खगड़िया रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
इन ट्रेनों का भी होगी संचालन
इसी तरह से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- नई दिल्ली 04076 गुरुवार और सोमवार को 17 नवंबर तक, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी 04624 प्रत्येक रविवार 17 नवंबर तक, वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी 04623 प्रत्येक मंगलवार 19 नवंबर तक, जम्मू तवी-कोलकाता 04682 साप्ताहिक प्रत्येक मंगलवार को 14 नवंबर तक, कोलकाता-जम्मू तवी 04681 प्रत्येक गुरुवार को 14 नवंबर तक चलेगी।
इन ट्रेनों से भी मिलेगी राहत
जम्मू तवी-बरौनी 04646 प्रत्येक गुरुवार को 14 नवंबर तक, बरौनी-जम्मू तवी 04645 प्रत्येक शुक्रवार को 15 नवंबर तक, जम्मूतवी-हावड़ा 04608 चार नवंबर को, हावड़ा एक्सप्रेस 04607 प्रत्येक शुक्रवार और बुधवार को छह नवंबर तक, श्री माता वैष्णो देवी-कमाख्या 04680 दो नवंबर को, कमाख्या-श्री माता वैष्णो देवी 04679 पांच नवंबर, अमृतसर-सहरसा 04662 रविवार तीन नवंबर, सहरसा-अमृतसर 04661 पांच नवंबर तक चलेगी।
यह भी पढ़ें- Chhath Puja: दीवाली के बाद अब छठ का बेसब्री से इंतजार, सजने लगे घाट; नहाय-खाय से होगी शुरुआत
जानें कब है छठ पूजा
आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ का पांच नवंबर को नहाय-खाय से शुभारंभ किया जाएगा। छठ के पहले दिन घरों में चावल, लौकी तथा चने की दाल बनाई जाती है। इस साल छठ पूजा 5 नवंबर-नहाय खाय उसके बाद छह नवंबर को खरना की तैयारी में जुट जाएंगे। सात को संध्या अर्घ्य है। आठ को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन किया जाएगा।