Bhai Dooj 2024: भाई दूज के मौके पर क्या आपका भाई भी है आपसे दूर? अगर हां तो ये खबर आपके लिए है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे दूर रहने वाले भाई के लिए पूजा करें.
Bhai Dooj 2024: तीन नवंबर को भाई दूज का त्योहार है. इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र और सुख की कामना के लिए यम की पूजा करती हैं. इस दिन का सानतन में खास महत्व होता है. भाई दूज के त्योहार को भाई बहन के प्रेम का प्रतिक माना जाता है. इस दिन बहन अपने भाई के ललाट पर तिलक लगाती है और भाई बहन को रक्षा करने का वादा करता है.
इस दिन भाई बहन दोनों मिलते हैं और भोजन करते हैं. लेकिन आज के भागमभाग में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि भाई दूज के दिन भाई अपने बहन के पास नहीं पहुंच पाता है. ऐसी परिस्थिति में बहन भाई के लिए पूजा कैसे करे हम आपको बता रहे हैं.
भाई के दूर होने पर ऐसे करें पूजा
- सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कार्य कर लें. सन्नन के बाद स्वच्छ कपड़ा पहनें.
- भाई के नाम का एक नारियल बाजार से खरीदकर लाएं.
- घर के मंदिर में लकड़ी की एक चौकी रखें. चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछा दें.
- चौकी पर बछे पीले कपड़े पर गुलाब या कुमकुम से अष्टदल कमल का चित्र बना दें.
- अष्टदल कमल के ऊपर नारियल स्थापित कर दें.
- अब रोली से नारियल पर टीका लगाएं उसके ऊपर चावल चिपका दें.
- फूल-फल और मिठाई अर्पित करने के बाद उस नारियल की आरती करें.
- आरती होने के बाद नारियल को पीले कपड़े से ढक दें.
पंचांग के मुताबिक कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि का समापन 3 नवंबर रात्रि 10 बजकर 1 मिनट पर होगा. वहीं पूजा के लिए शुभ मुहूर्त इस दिन दोपहर 1 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. पूजा के लिए शुभ मुहूर्त लगभग 2 घंटे 10 मिनट रहेगी. शुभ मुहूर्त में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है.